#nalanda : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये गये राजस्व कर्मचारी…जानिए
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये गये राजस्व कर्मचारी को विभागीय कार्यवाही के संचालन के उपरांत समाहर्त्ता द्वारा किया गया सेवा से बर्खास्त….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा जिले के रंजीत पासवान, राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय इसलामपुर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार द्वारा 20 जुलाई 2016 को दाखिल खारिज के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इसके उपरांत उन्हें निलंबित करते हुये उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का संचालन किया गया।
विभागीय कार्यवाही के संचालन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत समाहर्त्ता -सह-जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत रंजित पासवान को सेवा से बर्खास्त करने की शास्ति अधिरोपित की गई है।