ख़बरे टी वी – “संकल्प हमारा टूट न पाए, कोई बच्चा छूट न जाए “ का नारा बुलंद ! प्रवेशोत्सव अभियान की सफलता के लिए सभी को आना होगा आगे – डॉ. मानव.
“संकल्प हमारा टूट न पाए, कोई बच्चा छूट न जाए “ का नारा बुलंद !
प्रवेशोत्सव अभियान की सफलता के लिए सभी को आना होगा आगे – डॉ. मानव.
( खबरें टीवी – 9334598481 ) – हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय के सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित कर आगामी 8 मार्च से 20 मार्च तक चलने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान बैठक में शामिल सभी प्रधान शिक्षकों के अलावे प्रखंड साधनसेवी, केआरपी, टोला सेवक आदि को विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु जागरुक किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि
शत प्रतिशत नामांकन करवाने में शिक्षा जगत से जुड़े तमाम लोगों का रोल अहम है. बच्चों को स्कूल से जोड़ना बहुत बड़ा पुण्य का काम है जिसे समाज के हर तबके को खुलकर करना चाहिए. उन्होंने शिक्षा सेवकों से अपने अपने विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में घर घर जाकर अनामांकित बच्चों को चिन्हित करने की अपील की. जीविका से जुड़े लोगों को भी आगे आने का अनुरोध किया गया. इसी क्रम में संकल्प हमारा टूट न पाए, कोई बच्चा छूट न जाए का नारा शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने बुलंद किया. बैठक के दौरान जागरुकता अभियान के लिए अनेक गतिविधियाँ आयोजित करने पर बल दिया गया. समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने शिक्षा जागरण गीत गाकर लोगों को प्रेरित किया . कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक पंकज कुमार परिमल ने बताया कि विशेष नामांकन अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए सभी गाँवो में प्रभातफेरी, श्लोग़न, माइकिंग आदि के माध्यम से अभिभावकों को भी जागरुक किया जाएगा. इस अवसर पर पंकज कुमार परिमल, समाजसेवी राधेय लखन सिंह, शिक्षाविद अजीत कुमार सिंह, अवधेश कुमार,मनोज चौधरी, मो. गिलानी, जितेंद्र कुमार अठगरा, ओंकारनाथ, मो. वकील अहमद, शहिन परवीन, रेखा कुमारी, सरिता सिन्हा,मिथलेश सिन्हा, गोरेलाल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.