December 6, 2024

ख़बरे टीवी – बिहारशरीफ के पटना – रांची मार्ग जलालपुर स्थित फुल्ली एयर कंडीशनर ग्रेविटी ग्रिल्स रेस्टोरेंट में आखिर क्यों पहुंचे बिहार शरीफ विधानसभा के विधायक डॉ सुनील कुमार, किस बात की तारीफ…….

 

बिहारशरीफ के पटना – रांची मार्ग जलालपुर स्थित फुल्ली एयर कंडीशनर ग्रेविटी ग्रिल्स रेस्टोरेंट में आखिर क्यों पहुंचे बिहार शरीफ विधानसभा के विधायक डॉ सुनील कुमार, किस बात की तारीफ…….

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – बिहार शरीफ के पटना रांची मार्ग स्थित जलालपुर मोहल्ले में फुल्ली एयर कंडीशनर, ग्रेविटी ग्रिल्स नामक फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन बिहारशरीफ के विधायक डॉक्टर सुनील पूर्व मेयर सुधीर कुमार सहित रेस्टोरेंट के संचालक सिल्लू कुमार के साथ कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बिहारशरीफ विधायक के द्वारा फीता काट उद्घाटन किया गया|

वही आए मुख्य अतिथियों ने पहले यहां बनाए जा रहे हैं व्यंजनों का जायका लिया उसके बाद यहां बनाए जा रहे हैं व्यंजनों की तारीफ की साथ ही आम लोगों से भी अपील किया कि, आप यहां आकर अपने परिवार के साथ यहां नए किस्म से बनाए जा रहे हैं व्यंजनों का जायका लीजिए,

वही ग्रेविटी ग्रिल्स रेस्टोरेंट के संचालक सिल्लू कुमार ने बताया कि हमारे यहां बाहर से लाए गए मझे कारीगरों के द्वारा व्यंजन तैयार करवाए जाते हैं जिसके वजह से बाकी सारे रेस्टोरेंटो से अलग स्वाद मिलता है, साथ ही देखेंगे हमारा किचन ट्रांसपेरेंट है, जिसे कोई भी ग्राहक अपने बनाए जा रहे हैं व्यंजनों को देख सकते है हमारे रेस्टोरेंट में हर सामग्री स्टैंडर्ड क्वालिटी का मिलेगा हम अपने यहां बनाए जाने वाले व्यंजनों के साथ कोई समझौता नहीं करते।


आज के भाग दौड़ के जमाने में समय की कमी को देखते हुए हमने 5 किलोमीटर के दायरे में होम डिलीवरी का भी सुविधा रखे हैं जिन्हें जो भी व्यंजन चाहिए वह आर्डर लिखवा कर मंगवा सकते हैं और इस सुविधा के लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क नहीं देने होगे।