#nalanda: अब गुनावां मोड़ छत्रपति शिवाजी चौक के नाम से जाना जाएगा… जानिए
छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस मनाया गया…
अब गुनावां मोड़ छत्रपति शिवाजी चौक के नाम से जाना जाएगा…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी : हरनौत (नालंदा)। वर्ष 1674 में आज हीं के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ और मराठा राज्य का उदय भी। उनके राज्याभिषेक का दिन ऐतिहासिक और भारत वर्ष के लिए नया अध्याय था। इसी कड़ी में गुरुवार को हरनौत बाजार के गोनावां मोड़ में शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस मनाया गया।
विश्व हिंदू परिषद के परशुराम कुमार , गायत्री परिवार के अजय कुमार सिंह , भाजपा नेता में मुकेश व पिंटु , समाजसेवी चंद्रोदय , प्रोफेसर (डॉ) अशोक , प्रोफेसर (डॉ) सुरज , आदि ने शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
*शिवाजी अपने जीवन में कुल 276 युद्ध लडें*
वक्ताओं ने कहा शिवाजी का जन्म 1627 ई. में पुणे में हुआ था। मात्र 15 वर्ष की अवस्था में इन्होंने संगठन शक्ति की प्रतिज्ञा ली और अपने जीवन में कुल 276 युद्ध किया। और सभी युद्ध में विजई हुए । तत्पश्चात 6 जून 1674 में इनका राज्याभिषेक हुआ ।जो पूरे देश में हिंदवी स्वराज्य के नाम से जाना जाता है।
*अब छत्रपति शिवाजी चौक के नाम से जाना जाएगा*
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि गोनावां मोड़ अब छत्रपति शिवाजी के नाम से जाना जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अगले वर्ष इस चौक पर शिवजी की प्रतिमा स्थापित होगी।इस मौके पर गौतम , रविंदर , रुद्रप्रताप समेत अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट हरिओम कुमार