October 9, 2024

अब जू सफारी का मजा ले सकेंगे सैलानी व सभी लोग अगले अगस्त तक

खबरें टीवी – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर में लगभग 480 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन जू सफारी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली, राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी में 5 भाग होंगे जिसमें 5 तरह के जानवर जैसे हिरण , भालू, तेंदुआ , बाघ तथा शेर को रखा जाएगा , इस परियोजना में कुल 177 करोड रुपए की लागत आने की संभावना है, जू सफारी के निरीक्षण के क्रम में नीतीश कुमार ने जानवरों के नाइट शेल्टर सह फीडिंग रूम का भी मुआयना किया और अधिकारियों से इसके संबंध में पूरी जानकारी ली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानवरों के इक्लोजर को भी देखा तथा इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जू सफारी में जानवर खुले क्षेत्र में रहते हैं तथा दर्शक बंद गाड़ी में जानवर को देखने का लुफ्त उठाते हैं सफारी में जानवर को डबल प्रोटेक्शन में रखा जाता है तथा फैंस की ऊंचाई 23 फीट होती है मुख्यमंत्री ने अगस्त 2020 तक दर्शकों के लिए जू सफारी शुरू करने का निर्देश अधिकारी को दिया साथ ही,

उसी रास्ते में आने वाले प्राचीन जरासंध का अखाड़ा का भी निरीक्षण किया कारण पिछले दिनों इस स्थल को विकसित करने के लिए नीतीश कुमार ने पुरातत्व विभाग से इस स्थल को विकसित करने के लिए इजाजत ली थी ताकि यह स्थल की सुंदरता बरकरार रहे साथ ही आने वाले पर्यटक को यह स्थल यादगार बने सके, हालांकि इसी क्रम में इस स्थल में काफी सौंदर्यता के आयाम जोड़े जा रहे हैं इस अवसर पर जू सफारी में मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह , सचिव अनुपम कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, निर्देशक जू सफारी के हेमंत पाटील , डीएफओ सहित पर्यावरण एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Other Important News