बिहार के किस जिले में निकल रहा है जमीन से धुआ और क्यों है प्रशासन चुप्पी साधे
बेतिया में जमीन से धुवा निकल कर घास सुखा रही है और जमीन गर्म हो रही है, ये धूवा कहा से निकल रहा है और क्यों निकल रहा है किसी को जानकरी अभी तक नहीं है, लोग सहमें हुए है की, क्या कारण धुआ निकलने का बेतिया के रामलखन सिंह कॉलेज परिसर में स्थीत छात्रावास के बाहर से निकल रहा है, ऐसे में सभी छात्र सहमें हुए है और छात्रावास में नहीं जा रहे है, धुंवा निकलने की सूचना मिलने से लोग देखने के लिए आ रहे है, वहीं छात्रावास के बाहर लोगो का जमावड़ा लगा है, छात्रों ने बताया कि कई दिनों से निकल रहा है , अधिकारी आ रहे है और देख के जा रहे है, लेकिन कुछ नहीं कर रहे|