” तू ही खाली ले जैमिही हमरो लेवे दे” मुफ्त का माल है भैया जितना लूटोगे उतनी ज्यादा गाड़ी चलेगी
” तू ही खाली ले जैमिही हमरो लेवे दे” मुफ्त का माल है भैया जितना लूटोगे उतनी ज्यादा गाड़ी चलेगी , बीती रात्रि तेल पाइपलाइन के लीक हो जाने के चलते हजारों लीटर तेल पानी की तरह बह गए और हजारों लीटर लूट लिए गए , सुबह आंख खुलते ही ग्रामीण तेल लूटने के लिए टूट पड़े।यह घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के रजपुरा नया टोला गांव के पास बरौनी तेल पाइपलाइन से पेट्रोल लूटने के लिए उस समय ग्रामीणों में होड़ मच गई ,जब पाइपलाइन से पेट्रोल की रिसाव होते हुए किसी ने देखा! पाइपलाइन से पेट्रोल रिसाव की जानकारी मिलते ही लोग अपने अपने हिसाब से बर्तन लेकर पेट्रोल की लूट के लिए रिसाव वाले स्थल पर पहुंच गए!
इसी अफरा-तफरी के बीच किसी ने प्रशासन को सूचना दी! प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची गई! प्रशासन को पहुंचते ही लोगों में भगदड़ मच गई! petrol लूटने के लिए लाए गए बर्तन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे! विदित हो कि बरौनी से पटना की ओर जाने वाली इस पाइपलाइन का पॉइंट नंबर 54 है और बरौनी से 54 किलोमीटर पर स्थित १२ इंच पेट्रोल पाइप लाइन है|
जो अथमलगोला थाना क्षेत्र के रजपुरा नया टोला गांव के पास से गुजरी है! यहां मौजूद पेट्रोल पाइपलाइन कर्मी को शक है कि किसी ने पाइपलाइन के साथ छेड़छाड़ की है! जिसकी जांच की जा रही है! और जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की भी आश्वासन दिया जा रहा है! फिलहाल पाइपलाइन कर्मी रिसाव को बंद करने में जुट गए हैं|
बताते चलें कि गत वर्ष अथमलगोला थाना के ही चंदा गांव में तेल माफिया के द्वारा पाइप लाइन को क्षति पहुंचाते हुए हजारों हजार लीटर कच्चे तेल जुगाड़ टेक्नोलॉजी से पाइप से खींचकर कालाबाजारी कर लिया गया था जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया था। पर आज जो तेल लीकेज का मामला सामने आया है अभी तक पुलिस यह नहीं कह पा रही है कि पाइपलाइन खुद फटा या उसे क्षति पहुंचाया गया है।
हालाँकि पुरानी घटना को देखते हुए इसे भी आपराधिक कृत्य ही माना जा रहा है। जबकी पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है।