October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कैम्प से किया गया….

Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कैम्प से किया गया , जो 1 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अस्थावां द्वारा किया गया। इस योजना के तहत प्रथम वार गर्भवती महिला को तीन किस्तो में 5000 रुपये खाते में दिए जाते है। राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। ” कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें स्थानीय भोजन की डोर ” थीम पर इस बार पोषण माह का अभियान चलेगा।

इस माह परियोजना स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र ,आंगनवाड़ी स्तर पर पोषण रैली, बृद्धि निगरानी, पौधरोपण ,अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर NRC रेफरल करने का अभियान चलेगा। इस मौके पर अस्थावां सी डी पी ओ पूजा किरण ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण संबंधित संदेशों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ज्योति ,सरिता,सुमन एवं सेविकाएं उषा, सुधा ,सरिता एवं अन्य उपस्थित है।

Other Important News