ख़बरे टीवी – लॉक डाउन में जहां करोना वायरस को लेकर चिकित्सक सतर्कता के साथ काम कर रहे है, वहीं वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी मैं महिला को कसेरिण सेक्शन सिजेरियन ऑपरेशन करके सही सलामत बचा लिया
लॉक डाउन में जहां करोना वायरस को लेकर चिकित्सक सतर्कता के साथ काम कर रहे है, वहीं वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी मैं महिला को कसेरिण सेक्शन सिजेरियन ऑपरेशन करके सही सलामत बचा लिया
लॉक डाउन में जहां करोना वायरस को लेकर चिकित्सक सतर्कता के साथ काम कर रहे है । वहीं वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी मैं इस महामारी के विपरीत शुक्रवार के दिन महिला को कसेरिण सेक्शन सिजेरियन ऑपरेशन करके सही सलामत बचा लिया । प्राप्त समाचार अनुसार नवादा जिला मैं महिला का एब्डोमेन बर्स्ट का ऑपरेशन हुवा था हालांकि की बच्चें को बचा लिया गया लेकिन महिला का ऑपरेशन सक्सेसफुल नहीं हुआ। जिसके बाद परिजन परेशान थे जिसके बाद महिला को निजी अस्पताल के द्वारा विम्स रेफर कर दिया गया । परिजन महिला के बचने की उम्मीद परिजन खो चुके थे ।
महिला को आनन-फानन में पावापुरी वर्धमान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के उपरांत सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके महिला की जान बचाई । बता दे कि महिला के पेट की आतड़िया बाहर आ गयी थी जिसे ऑपरेशन के द्वारा सफलता पूर्वक कसेरिण सेक्शन ऑपरेशन के पश्चात अंदर करने मैं सफलता पाई । महिला वारसलीगंज के निवासी दीपक कुमार की पत्नी है|
इस सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों सहित महिला के परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा|
इस अवसर पर डॉ एके वर्मा डॉ इस्मत खनम , डॉ पुष्पा रॉय , डॉ ज्योत्स्ना पाठक के अलावा इंटर्न विद्यार्थी वर्धमान राय , मोनिका दिनकर राहुल शर्मा
उपस्थित रहे|