October 9, 2024

ख़बरे टी वी – आंध्र प्रदेश व झारखंड समेत कई राज्यो में वांटेड हार्डकोर नक्सली विकास रजक को पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त कार्रवाई में रसूलगंज से गिरफ्तार किया


आंध्र प्रदेश व झारखंड समेत कई राज्यो में वांटेड हार्डकोर नक्सली विकास रजक और सहयोगियों को पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त कार्रवाई में मोतीपुर के रसूलगंज से गिरफ्तार किया गया ।

उसके पास से एक देसी तमंचा, दो कारतूस, एक नक्सली पोस्टर और 11 पर्चा जब्त किया गया है। मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि,

गुप्त सूचना मिली कि रसूलगंज अपने गांव में संगठन को मजबूत करने के लिए नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी के कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एसएसबी के कंपनी कमांडर कुमार ऋतुराज और जवानों ने छापेमारी कर विकास को गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से मोतीपुर में अपनी पहचान छिपाकर नक्सली गतिविधि को संचालित कर रहा था।

मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली ,मोतिहारी,छपरा व शिवहर जिलों में नक्सलियों को संगठित कर लेवी वसूलने आदि गतिविधयों में शामिल रहा है।

Other Important News