October 9, 2024

ख़बरे टी वी – कहां हुआ तैलिक मिलन समारोह में बार डांसरों के साथ गुरुजी और भाजपा के नेताओ का वीडियो हुआ वायरल

गया के वजीरगंज में तैलिक मिलन समारोह में बार डांसरों के साथ गुरुजी और भाजपा के नेताओ का वीडियो हुआ वायरल।

गया के वजीरगंज प्रखण्ड के तरवा में तैलिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था यह वायरल वीडियो कल की है। तैलिक साहू समिति के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया था जिसमे बार डांसरों को बुलाया गया था।


वीडियो में बार डांसर को गोद मे उठाने वाले गुरुजी वजीरगंज के एक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल है, जिनका नाम दिवाकर भारती है। गुरुजी का डांस का वीडियो आज शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वंही दूसरा वीडियो में वजीरगंज क्षेत्र के भाजपा नेता मदन साव है जो स्टेज पर बार डांसरों पर पैसे लुटाते दिख रहे है।

Other Important News