October 9, 2024

 ख़बरे टी वी – जहां बेमौसम बरसात से खलिहान में रखे फसलों को भिगो दिया वही आकाशीय वज्रपात ने खलिहान में रखें अनाजों को जला भी दिया

बक्सर जिले में देर रात हुए बेमौसम बरसात एवं आकाशीय बिजली गिरने से किसानो की कमर ही टूट गई है,

देर रात नावानगर थाना क्षेत्र के नोखपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खलिहान में रखे धान पूरी तरह से जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया है,इस घटना को लेकर नोखपुर गांव के किसानों ने बताया कि, देर रात तेज आवाज के साथ आसमान में गड़गड़ाहट हुआ,जिससे डरकर लोग घर मे ही छुप गए,कुछ देर बाद आग की लफ्टा उठने लगी तो हम लोग भागे भागे खलिहान में गये जंहा किसान बिजय यादव के 5 बीघा खेत का फसल कटाई कर खलिहान में रखा गया था,जो पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया,ग्रामीणों की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे खलिहान में रखे अन्य किसानो की फसल बच्चा ली गई,

हम आपको बताते चले कि बक्सर जिला में देर रात से रुक रुक कर हो रहे बारिश एवं कुदरत के इस कहर से किसानों में घोर मायूसी है|खरीफ फसल की कटाई के बाद रवि फसल की बुवाई का इंतजार कर रहे किसानों के बीच मायूसी छा गई है।

Other Important News