BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

खबरें टीवी – आखिर बिहार के कौन से शहर में प्याज की की गई पूजा और क्यों और किसने की जानिए पूरी खबर…

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर हक ए हिंदुस्तान मोर्चा के सदस्यों ने सरैयागंज टावर पर प्याज की पूजा करते हुए अगरबत्ती जलाकर अनोखा प्रदर्सन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।प्याज की कीमत घटाने को लेकर सरकार से प्रार्थना भी किया।प्याज की बढ़ती कीमत से लोगो को आंशु निकाल दिया है|


हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक तम्मना हासमी ने प्याज की बढ़ती कीमत से आम लोगो की कमर तोड़ कर रख दिया है। सरकार प्याज की कीमत घटाने में असमर्थ दिख रही है ।प्याज की कीमत कम नही होने पर मोर्चा के सदस्य उग्र आंदोलन करेंगे।