October 9, 2024

ख़बरे टी वी – आखिर बिहार के किस शहर में खुलेआम चौराहे पर लोगों ने लूटा शराब कोई एक बोतल तो कोई 4 तो कोई 5 और कई ने तो पूरे शराब की बोरी ही लेकर हुए दरकिनार

खुलेआम चौराहे पर लोगों ने लूटा शराब कोई एक बोतल तो कोई 4 तो कोई 5 और कई ने तो पूरे शराब की बोरी ही लेकर हुए दरकिनार

यह नजारा बिहार में शराबबंदी और शराबबंदी को सफल बनाने के लिए दिन रात जुटे उन पुलिस कर्मियों को चिड़ाती है, जिसे लेकर सरकार ने कई तरह के फरमान भी जारी किए हैं, आज यह नजारा सोचने पर मजबूर कर देती है की लोग एक दुर्घटना ग्रस्त होते ही टेंपो में लदे शराब की बोरियों पर अपना हाथ साफ़ करते दिखे कई लोगों ने इस दृश्य का अपने – अपने मोबाइल से वीडियोग्राफी करते नजर आए तो कईयों ने गिरे टेंपो से शराब की बोतल तो कई ने तो पूरी बोरी ही ले भागे |

सीवान में शराब की होड़ मची हुई है.आज हम जो तस्वीर आपको दिखा रहे है वो तस्वीर देखने के बाद आपको लगता होगा कि बिहार में शराब बंदी नही है, तस्कर भी यहां खुलेआम शराब को टेम्पू पर लाद ले जा रहे है|


दृश्य में साफ-साफ दिख रहा है की जैसे ही टेंपो का ड्राइवर अपना नियंत्रण खोता है, वैसे ही टेंपो चौराहे के पास गिर जाती है और टेंपो पर सवार ड्राइवर और उसका सहयोगी दुर्घटना स्थल से फरार हो जाता है|

यह वाक्य दृश्य देखते ही आसपास के लोग टेंपो के तरफ बढ़ते हैं, जो कि गिरने के बावजूद भी स्टार्ट रहता है और काफी मात्रा में धुआं निकलते रहता है| जब लोग पास में पहुंचते हैं तो देखते हैं कि इस टेंपो में शराब की बोतलों से भरी कई बोरिया रखी हुई है|

बस कुछ लोगों की तो चांदी ही हो गई,  ना आगे देखा और ना पीछे बोतलों से कई ने अपने -अपने पॉकेट भरे तो कई ने जैकेट में बोतले डाली तो कईयों ने अपने- अपने खुले हाथों में ही बोतल लेकर भागे कुछ लोगों के हाथ में पूरी के पूरी बोरी ही लग गई, लोगों की भागदौड़ जब तक ना थमी जब तक टेंपो खाली ना हो गया|

फिर बारी आई कुछ सज्जन व्यक्तियों की जो इस टेंपो को उठाने का काम किया और सारा खजाना लूट जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हालांकि पुलिस टेंपो को अपने कब्जे में लेते हुए टेंपो के मालिक और धंधे बाज की तलाश में जुट गई है।

Other Important News