October 19, 2024

ख़बरे टी वी – जान हथेली पर लेकर जाते दिखे खुद अपनी, ट्रेन पर जाते असुरक्षित परीक्षार्थी

जान हथेली पर लेकर जाते दिखे खुद अपनी

नालंदा के बिहार शरीफ में आज कई स्कूल व कॉलेजों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें बाहर से आए हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देकर जब घर लौटने के लिए वाहन के रूप में ट्रेन को चुना तो एकाएक स्टेशन पर हजारों हजार की भीड़ जुट गई जबकि इस स्टेशन से पटना के तरफ जाने वाली शाम से लेकर रात तक में मात्र एक ट्रेन है जोकि राजगीर, बिहार शरीफ  होते हुए पटना जाती है।

यही कारण हुआ की विद्यार्थियों की भीड़ स्टेशन के साथ-साथ रेलवे लाइन व रेलवे फाटक तक पहुंच गई और रेलवे लाइन पर हजारों विद्यार्थी जमे रहे जिस कारण ट्रेन को करीब आधे घंटे तक स्टेशन से बाहर रखना पड़ा।

हालांकि जो भीड़ का आलम दिखा उसमें निश्चित तौर पर सरकार की कु व्यवस्था दर्शाती है, अगर सरकार को पता है कि कितने परीक्षार्थी परीक्षा के लिए किस शहर में जाएंगे उसी अनुकूल व्यवस्था करनी चाहिए |

जो आलम दिखा उसमें विद्यार्थी खुद अपनी जान हथेली पर लेकर जाते दिखे कई इंजन पर बने खिड़की पर लटके तो कई इंजन के पीछे खड़े हुए तो कईयों ने गेट पर लटक कर जाना पसंद किया यहां तक कि दो बागी को जोड़ने वाले स्थान तक को नहीं छोड़ा|

ac सहित कई बोगी में पथराव भी किया, हालांकि इस मौके पर किसी तरह की पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई थी जो कि ऐसे स्थिति में जाते हुए विद्यार्थी को रोक सके।

Other Important News