October 9, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार नालंदा के तत्वाधान में सद्भावना मंच हरनौत के सहयोग से डीएवी पब्लिक स्कूल हरनौत के परिसर में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस /युवा सपताह के रूप में मनाया गया

नेहरू युवा केंद्र , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार नालंदा के तत्वाधान में सद्भावना मंच हरनौत के सहयोग से डीएवी पब्लिक स्कूल हरनौत के परिसर में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस /युवा सपताह के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम में डॉ रजनीश कुमार चिकित्सक दंत विभाग, माननीय श्री आशुतोष कुमार मानव ,राष्ट्रीय अध्यक्ष गुटका छोड़ो आंदोलन.

माननीय श्री रणविजय सिंह महामंत्री अधिवक्ता संघ बिहार पटना युवा अधिवक्ता कल्याण समिति बिहार पटना श्री धर्मेंद्र कुमार ,पूर्व विधायक प्रत्याशी हरनोत विधानसभा जगलाल चौधरी शिक्षाविद समाजसेवी अध्यक्ष किसान संघ विभूति भूषण कुमार अधिवक्ता सह युवा अधिवक्ता कल्याण समिति पटना, विकास कुमार कौशल विकास केंद्र समन्वयक भरथरी,प्रतिमा कुमारी केजीपीटी हरनौत के वार्डन ,

 

नागेंद्र कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल भैया अजीत जी महान गायक सह कलाकार ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम में महान कलाकार अजीत भैया के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता आशुतोष कुमार मानव राष्ट्रीय अध्यक्ष, छोड़ो आंदोलन हिलसा ने किए।

कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया केंद्र के लेखापाल श्री शिव नारायण दास ने किए।इस अवसर पर नगेंद्र कुमार प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल ने स्वामी विवेका ननद जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए युगपुरुष का उपाधि दिए ।नरेंद्र राय जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नालंदा

Other Important News