October 18, 2024

ख़बरे टी वी – यह कपड़ा बैंक शहर में विशेष महत्व का केंद्र बन चुका है जहाँ विभिन्न क्षेत्रों के निर्धन व जरूरतमंद लोग सालों भर अपने आवश्यकता को पूरा कर पाते हैं

यह कपड़ा बैंक शहर में विशेष महत्व का केंद्र बन चुका है जहाँ विभिन्न क्षेत्रों के निर्धन व जरूरतमंद लोग सालों भर अपने आवश्यकता को पूरा कर पाते हैं

रक्सौल में प्रत्येक रविवार को कपड़ा बैंक द्वारा अपने कार्यालय से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण हुआ। अपने तरह का सर्वप्रथम और अनूठा यह कपड़ा बैंक शहर में विशेष महत्व का केंद्र बन चुका है जहाँ विभिन्न क्षेत्रों के निर्धन व जरूरतमंद लोग सालों भर अपने आवश्यकता को पूरा कर पाते हैं।इस दौरान उपस्थित कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि भीषण शीतलहर में असहाय लोग ठिठुरने पर विवश हैं|

ऐसे लोगों के लिए यह वितरण केंद्र आशा की नई किरण के समान है। कमलेश कुमार ने कहा की सोशल मीडिया पर कपड़ा बैंक के इसी सामाजिक जवाबदेही के प्रति तत्परता को देखकर  आज इस केंद्र पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० एस०के०सिंह व उनकी पत्नी श्रीमती श्वेता सिंह आज अपने साथ कुछ गर्म कपड़ों के साथ यहां पधारे और जरूरतमंदों के बीच कपड़े का वितरण किया।

इस बीच उनकी पत्नी सिंह ने कहा कि यह बैंक अपने आप में एक नाजिर पेश करता है|

कि कैसे अपने घर के अनुपयोगी वस्त्रों को दान व्यक्ति अपने सामाजिक जिम्मेदारी को पूर्ण कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे अपने मित्रजनों से भी कपड़ा बैंक में अपने घर से अनुपयोगी वस्त्रों को दान करते हेतु प्रेरित करूँगी। आज इस कार्यक्रम में 70 जरूरतमंदों के बीच कम्बल व ऊनी कपड़ों का वितरण हुआ। कपड़ा बैंक के  निर्देशिका ने नगरवासियों से यह अपील भी की की इस ठिठुरन भारी ठंडी मे अपने अलमारी से अनुपयोगी कपड़ो को खाली करें और किसी जरूरतमंद के बीच इसका वितरण करे जिसमे यह बैंक कड़ी बन सकेगा। मौके पर मौजूद कपड़ा बैंक के निर्दिशिका का ज्योतिराज गुप्ता, रोहित कुमार,रामकुमार,रविंदर जी,संजीव पटेल थे |

Other Important News