October 9, 2024

ख़बरे टी वी – पेट्रोल पंप मालिक मेसर्स ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर को पूर्व से घात लगाये अज्ञात लोगों के द्वारा हमला, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल

पेट्रोल पंप मालिक मेसर्स ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर को पूर्व से घात लगाये अज्ञात लोगों के द्वारा हमला, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल

फ़ारबिसगंज के एमबीआईटी कॉलेज के समीप पूर्व से घात लगाये अज्ञात लोगों के द्वारा पेट्रोल पंप मालिक मेसर्स ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर वाहिद अंसारी व इजहार अंसारी के वाहन को रोक कर वाहन को क्षत्तिग्रस्त करते हुए व दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में अपराधियों ने पंप मालिक से तीन लाख रुपया नगद व मोबाइल छीन लिए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों व घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित के परिवार के लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाई को ईलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नंद लाल दास ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों भाई में एक इजहार अंसारी की हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की व गंभीर रूप से घायल दोनों भाई का बयान दर्ज किया.गंभीर रूप से घायल दोनों भाई वाहिद अंसारी व इजहार अंसारी ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि वे दोनों भाई पलासी स्थित जमीन पर बन रहे फैक्ट्री से वापस अपने घर आ रहे थे,

कि मार्ग में एमबीआईटी कॉलेज के सामने पूर्व से घात लगाये लोगों ने अचानक उनके वाहन को रोक कर हमला कर दिया व गाड़ी को क्षत्तिग्रस्त करते हुए रड,तलवार व तेज धारदार हथियार सहित बंदूक के बट से मारपीट कर उन दोनों भाई की गंभीर रूप से घायल कर दिया व उनके पास रखे तीन लाख रुपया व मोबाइल भी छीन लिया.बताया कि घटना के समय जब आसपास के लोग दौड़े तो सभी भाग गये|

Other Important News