October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बैंक में चोर की करतूत – दर्जन से ज्यादा लगे बैंक में सीसीटीवी के बीच से चोर ने उड़ाए एक व्यवसाई के बैग से करीब ₹90000 सीसीटीवी से बेफिक्र अपराधी ने वारदात को दिया अंजाम

व्यक्ति के पीछे लगते चोर जोकि टारगेट करता है की मैं आज इस व्यक्ति को लूट लूंगा …

बैंक में चोर की करतूत – दर्जन से ज्यादा लगे बैंक में सीसीटीवी के बीच से चोर ने उड़ाए एक व्यवसाई के बैग से करीब ₹90000 सीसीटीवी से बेफिक्र अपराधी ने वारदात को दिया अंजाम

बिहार के कटिहार में बैंक में चोर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद , सरेआम सुरक्षा व्यवस्था में लगायी सीसीटीवी से बेफिक्र अपराधी ने वारदात को दिया अंजाम|व्यवसायी की बैग से निकल ले गया पूरे 90 हजार, बैंक रुपये जमा करने आया था बजाज ऑटो का व्यवसायी, बिहार के कटिहार में स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच में हुई वारदात|

व्यक्ति के साथ सट जाता है यह चोर और पहले ही बार में चोर अगले व्यक्ति के बैग का चैन खोल देता है|

सहायक थाना पुलिस सीसीटीवी से अपराधी की जुगाड़ रही है सुराग…व्यवसायी के बैग में थे पूरे 4 लाख 95 हजार|

ठीक लाइन में उस व्यक्ति के पीछे सट्टा रहता है और आसानी से काम में व्यस्त व्यक्ति के झुकते ही हाथ साफ कर देता है|

 ऑटोमोबाइल दुकान संचालक रोज की तरह स्टेट बैंक मेन ब्रांच में रोज की तरह रुपया जमा करने गए बैंक में कागजी प्रकिया पूरी करने के पश्चात व्यवसायी जब एकाउंटेंट के चेम्बर पर पहुंचा तो इनके पीछे से कोई आदमी पीठ पर टंगे बैग पर पीछे चिपक गया और इसी क्रम में व्यवसायी काउंटर के अंदर भीड़ में एकाउंटेंट तक पहुंचा रुपया जमा करने, व्यवसायी के पीछे इसके पीठ से चिपके शातिर चोर भी पहुंचा और अंत – अंत तक में व्यवसायी के पीठ पर टंगे बैग में 4 लाख 95 हजार 1 सौ 50 रुपया में से, 90 हजार 1 सौ 50 रुपया बैग का चैन खोलकर चोर आसानी से चलते बना और बैंक के बाहर आ गया| बैंक में लगा cctv में सारी वारदात कैद हो गई | स्थानीय सहायक थाना में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस cctv के आधार पर मामले के अनुसंधान में जुट गई|

उस चोर के हाथ में पेपर में लपेटा रुपया हाथ में आसानी से देखा जा सकता है जबकि जब वह आया तो उसके हाथ में किसी भी प्रकार का सामान नहीं था सिर्फ साथ में एक बैग रखता है जिसके आड़ में वह आसानी से अपने काम को अंजाम देता है|

आसानी से अपना काम तमाम कर के मेन गेट से बिना रोक-टोक के वह भाग जाता है, उसे इस बात का भी भय नहीं होता कि इस बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें आसानी से हमारे चेहरे आ जाएंगे|

इन लोगों की सबसे बड़ी बात है कि यह लोग कभी भी एक शहर में ज्यादा दिनों तक नहीं रहते, कभी-कभी यह लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में चले जाते हैं, जिसके कारण पुलिसिया आम जनता को इनके चेहरे का पहचान करना मुश्किल होता है|

Other Important News