November 22, 2024

ख़बरे टी वी – वर्षो से संकल्प की बढ़ रही है दाढ़ी और तब तक दाढ़ी नहीं कटेगी, जब तक इस पुल का निर्माण नहीं हो जाता


वर्षो से संकल्प की बढ़ रही है दाढ़ी और तब तक दाढ़ी नहीं कटेगी, जब तक इस पुल का निर्माण नहीं हो जाता

जल जीवन हरियाली के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम कल सोमवार को आयोजित की जाएगी।वही जिले के किसान मैदान में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसी दौरान वर्षो से संघर्ष कर रही अदौरी खोडी पाकर पुल निर्माण संघर्ष समिति जिसकी मांग है तीन पीढ़ियों से लंबित एक पुल निर्माण जिससे शिवहर सीतामढ़ी और मोतिहारी को सीधे तौर पर सड़क मार्ग से जुड़ने में मदद मिलेगी तथा विकास के बंद द्वार खुलेंगे।


कल मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम में संघर्ष समिति के संघर्ष के कार्यकर्ता स्लोगन लिखे बैनर पहन कर मुख्यमंत्री के समक्ष आएंगे जिस पर जल जीवन हरियाली के साथ-साथ इस पुल निर्माण से क्षेत्र में फैलने वाली खुशहाली की तरफ ध्यान आकर्षण कराने का प्रयास किया जाएगा|

संघर्ष समिति संयोजक संजय सिंह

संघर्ष समिति स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी यह मांग के रूप में मुख्यमंत्री के समक्ष रखने वाली है, ज्ञात हो इस पुल के लिए तीन पीढ़ियों से आंदोलन चल रहा है और इसके बन जाने से जानकी जन्मभूमि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि से जुड़ेगी सुगम मार्ग से दिल्ली तक की दूरी तो कम होगी ही कम से कम 35000 से 40000 किसान, काश्तकार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। ऐसा कहना है, संघर्ष समिति संयोजक संजय सिंह का जिनका इस पुल निर्माण के लिए बरसों से संकल्प की दाढ़ी बढ़ रही है और तब तक दाढ़ी नहीं कटेगी जब तक इस पुल का निर्माण नहीं हो जाता|