October 9, 2024

ख़बरे टी वी – सर्वोदय पब्लिक स्कूल में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में प्रखंड के सभी प्राइवेट स्कूल के निदेशकों ने भाग लिया


इसलामपुर(नालंदा) मुरलीधर केशरी — नगर पंचायत के गया रोड स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में प्रखंड के सभी प्राइवेट स्कूल के निदेशकों ने भाग लिया।
इस बैठक में शुल्क वृद्धि, 25% बीपीएल बच्चों का नामांकन एवं राजगीर में आयोजित होने वाले मिलन समारोह सह वन-भोज को सफल बनाने संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल
एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष श्री धर्मवीर कुमार ने प्राइवेट स्कूलों की एकता पर बल दिया, वहीं सचिव सुबोध कुमार ने जल जीवन हरियाली पर आयोजित होने बाले मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। जबकि इकरा इंग्लिश एकडेमी के निदेशक राशिद अनवर ने सभी सरकारी निर्देशो को पालन करने एवं शुल्क निर्धारण एवं सुलभ मैनेजमेंट का सुझाव एसोसिएशन के सभी सदस्यों को दिया। कोषाध्यक्ष दीप्तांशु रंजन ने सभी सदस्यों से राजगीर में आयोजित होने वाले वन-भोज को सफल बनाने की अपील किया। इस बैठक में ब्राइट कैरियर स्कूल से जयंत कुमार,एनआरवी स्कूल से विक्की राठौर, शिशु संस्कार से महेश प्रसाद ,सार्थक पब्लिक स्कूल से संतोष कुमार, बुध्दा नैशनल स्कूल से मुकेश कुमार, अजय कुमार,अभिनव पांडेय,सुरेंद्र प्रसाद,संजय सक्सेना,अभय प्रकाश,आलोक कुमार सहित कई निदेशक मौजूद थे।

Other Important News