November 23, 2024

ख़बरे टी वी – भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर बौद्ध भिक्षु के भेष में ईरानी नागरिक के गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई, पिछले 11 साल से भारत मे बिना वीजा बौद्गया में रह रहा

भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर बौद्ध भिक्षु के भेष में ईरानी नागरिक के गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई।

पिछले 11 साल से भारत मे बिना वीजा बौद्गया में रह रहा था ।आज नेपाल जाने के दौरान रक्सौल बार्डर पर इमीग्रेशन विभाग के हत्थे चढ़ गया। अब खुफिया एजेंसी पूछताछ में जुटी है।


सूत्रों की माने तो पूछताछ में पता चला है की ईरानी नागरिक का नाम हमेंद अकबरी है। जो ईरान के तेहरान शहर का रहने वाला हैं। यह 11 वर्ष पूर्व ईरान से मुंबई के रास्ते एक महीने की वीजा पर भारत आया था। इस दौरान दिल्ली , मुम्बई , गया सहित कई शहरों में घुमा। एक महीने की वीजा खत्म होने के बाद ईरानी नागरिक हामेद अकबरी ना वीजा एक्सटेंशन कराया और नही वापस ईरान गया।


और बौद्ध सन्यासी बनकर गया में रहने लगा। यह हिंदी भाषा फट्टेदार बोल रहा है। इसके पास से पासपोर्ट, यूएनएचआरसी का कार्ड , और झोला में कुछ किताब बरामद हुए है। आज मैत्री बस से नेपाल जाने के दौरान रक्सौल बॉर्डर पर जाँच के दौरान इमिग्रेशन विभाग के द्वरा पकड़ा गया।