ख़बरे टी वी – मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के सुरक्षा के कारण समय पर दवा नहीं मिलने से एक मजदूर की गई जान, परिजन लगा रहे हैं ऐसा आरोप
मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के सुरक्षा के कारण समय पर दवा नहीं मिलने से एक मजदूर की गई जान, परिजन लगा रहे हैं ऐसा आरोप
पूर्णिया में मुख्यमंत्री नितीश कुमार समाहारनालय सभागार में प्रमंडल के वरीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे तभी बैठक से महज 50 मीटर की दुरी पर एक व्यक्ति की मौत हो गई | दरअसल पूर्णिया समाहारनालय परिसर में पेपर सटई का काम करने वाले मो मुन्ना को अचानक ठंढ का असर हो गया और वे दवाई लाने के लिए कुछ लोगो को कहा लेकिन मुख्यमंत्री के परिसर में मौजूद होने की वजह से गेट को नही खोला गया जबकि कई बार बीमारी और दवा का जिक्र भी किया गया लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कह दिया कि ये रास्ता नही खुलेगा आख़िरकार उसे दुसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ा लेकिन तबतक काफी देर हो चुकि थी और मो मुन्ना दम तोड़ चुका था | परिजनों ने बताया कि अन्दर सीएम साहब के रहने के कारण समय पर दवाई नही देने की वजह से इनकी मौत हो गई |