November 22, 2024

ख़बरे टी वी – मुख्यमंत्री नामित श्री हेमंत सोरेन आज 29 दिसम्बर 2019 को अपराह्न 2 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

मुख्यमंत्री नामित श्री हेमंत सोरेन आज 29 दिसम्बर 2019 को अपराह्न 2 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे|

श्री सोरेन ने इसे झारखण्ड के नव निर्माण का संकल्प दिवस कहा है। उन्होंने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से यह अपील की कि मोरहाबादी आइये और हम सब इसके साक्षी बनें। श्री सोरेन ने देशभर से आ रहे गणमान्य नेताओं के प्रति भी विनम्रता पूर्वक आभार प्रकट किया है।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने भी राज्य की जनता से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है।

शपथ ग्रहण समारोह में श्री राहुल गांधी नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती प्रियंका गांधी महासचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री शरद पवार अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, सुश्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल, श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान, श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, श्री उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र, श्री शरद यादव पूर्व सांसद राज्यसभा, श्री एम के स्टालिन अध्यक्ष डीएमके, श्री हरिवंश उपसभापति राज्यसभा, श्री कन्हैया कुमार युवा नेता सीपीआई, श्री केसी वेणुगोपाल नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री आरपीएन सिंह झारखंड प्रभारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री उमंग सिंघार नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री टीआर बालू सांसद श्रीमती कनिमोझी सांसद डीएमके, श्री अब्दुल बारी सिद्दकी पूर्व मंत्री बिहार सरकार, श्री हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री निरंजन पटनायक प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा कांग्रेस, श्री शिवानंद तिवारी पूर्व मंत्री बिहार सरकार, श्री जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार, श्री के बैजू श्री राहुल गांधी के पीआरओ , श्री अजय शर्मा, श्री तारिक अनवर पूर्व सांसद श्री राम गोपाल अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ श्री विजय भाटिया मंत्री छत्तीसगढ़, श्री अखिलेश सिंह सांसद, श्री अनिल शर्मा पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस बिहार, श्री मैनुल हक विधायक पश्चिम बंगाल, श्री मलय घटक मंत्री पश्चिम बंगाल.श्री नोवेल, ज्वाइंट एमडी जेएसडब्ल्यू, श्री टी वी नरेंद्रन एमडी टाटा स्टील, श्री नवीन जिंदल सीएमडी जेएसपीएल, श्री पुनीत डालमिया एमडी डालमिया ग्रुप, श्री हरमीत सेठी ईडी डालमिया ग्रुप, श्री सिद्धार्थ रूंगटा एमडी रूंगटा माइंस, श्री पंकज मलिहान और राहुल शर्मा एमडी इलेक्ट्रोस्टील, श्री प्रदीप मित्तल वाइस चेयरमैन एस्सार, श्री प्रमोद उंडे और बृजेश झा प्रसिडेंट बिरला ग्रुप, श्री राजीव झावर एमडी उषा मार्टिन, श्री उमापति रेड्डी एमडी बीजीआर ग्रुप, सुनील नाहटा एमडी टोरिएंट, श्री पंकज पटेल एमडी जयड्स ग्रुप, श्री आनंद एमडी आनंद इनकॉरपोरेशन, श्री संजय अग्रवाल एमडी हिन्द एनर्जी, श्री रूप मदान, बेला मदान, अमित कुमार और राजेश एमडी मैरियट ग्रुप, श्री अभिषेक साहू सीओ टीपीएस ग्रुप, श्री प्रतीक जिंदल सीओ जेएसपीएल सहित अनेक उद्योगपति एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग सम्मिलित होंगे|