October 9, 2024

ख़बरे टी वी – मुख्यमंत्री ने गंगाजल ऊद्वह योजना के तहत घोड़ाकटोरा के पास जलाशय निर्माण स्थल का किया एरियल सर्वे एवं स्थल निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने गंगाजल ऊद्वह योजना के तहत घोड़ाकटोरा के पास जलाशय निर्माण स्थल का किया एरियल सर्वे एवं स्थल निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने आज शेखपुरा में जल जीवन हरियाली अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत गंगाजल उद्वह योजना के तहत घोड़ा कटोरा के पास प्रस्तावित जलाशय निर्माण स्थल का एरियल सर्वे एवं स्थल निरीक्षण किया।
अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाने की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत बरसात के महीने में गंगा नदी का जल पाइप लाइन के माध्यम से राजगीर, नवादा एवं गया तक पहुंचाया जाएगा।


जल के संचय के लिए घोड़ा कटोरा के पास पहाड़ी के किनारे एवं पंचाने नदी के बीच लगभग 350 एकड़ क्षेत्रफल में जलाशय बनाया जायेगा।
निरीक्षण स्थल पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने मानचित्र के माध्यम से इस परियोजना के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।


निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद, बिहारशरीफ विधायक डॉक्टर सुनील कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Other Important News