October 9, 2024

ख़बरे टी वी – स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए उतरे एस एस बी (सशस्त्र सीमा बल 71 वीं) वाहिनी के सभी जवान एवं कर्मी, रेलवे परिसर में चलाएं सफाई का झाड़ू

 

एस एस बी (सशस्त्र सीमा बल 71 वीं) वाहिनी के सभी जवान एवं कर्मी रेलवे परिसर में चलाएं सफाई का झाड़ू

मोतिहारी सशस्त्र सीमा बल 71 वी वाहिनी की टीम बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान को लेकर पहुंची और रेलवे स्टेशन परिसर को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने साफ सफाई किया, इस दौरान सशस्त्र सीमा बल 71 वी वाहिनी के राजकुमार कलको ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा जो 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जारी है,

इसी कार्यक्रम के तहत हमलोगों ने बापुधाम रेलवे को चुना है और एसएसबी के सभी कर्मचारी और जवान आए हैं, यह सभी रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करेंगे और साथ ही साथ जनता को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक भी करेंगे।

 

Other Important News