October 9, 2024

ख़बरे टी वी – फर्जी डीएसपी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हाईवे पर वर्दी की आड़ में करते थे खेल पुलिस ने पाँच अपराधियों को धर दबोचा

मुजफ्फरपुर में फर्जी डीएसपी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हाईवे पर वर्दी की आड़ में करते थे खेल

मुजफ्फरपुर जिले में वर्दी की आड़ में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने पाँच अपराधियों को धर दबोचा है.जो डीएसपी बनकर वाहन चालकों से लूटपाट करते थे.

खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाका के पक्की NH-28 से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये लोग हाइवे पर आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ डीएसपी बनकर लूटपाट करते थे.

पुलिस को इस बात की जैसी ही सूचना मिली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को अरेस्ट किया है.इसके पास से लग्जरी इनोवा कार भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

Other Important News