October 18, 2024

ख़बरे टीवी – नेपाल के बॉर्डर के रास्ते चीन का जानलेवा वायरस बिहार में भी दे सकता है दस्तक, जांच के बाद सामने आएगी तस्वीर, बिहार के सीतामढ़ी में करोना वायरस का संभावित मरीज मिला है, जिसे जाँच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया

नेपाल के बॉर्डर के रास्ते चीन का जानलेवा वायरस बिहार में भी दे सकता है दस्तक जांच के बाद सामने आएगी तस्वीर, बिहार के सीतामढ़ी में करोना वायरस का संभावित मरीज मिला है, जिसे जाँच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया |

बता दे की करोना वायरस के मरीज मिलने की आशंका पर चोरौत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से एक मरीज को जाँच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, मरीज चोरौत उतरी पंचायत निवासी बलराम मंडल है, जो चीन के एक शहर में काम करता हैं। ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ने के कारण बलराम को शंका हुई कि उसे भी करोना वायरस ने जकर लिया है और वो चीन में फैल रहे संक्रमण रोग करोना वायरस की बात सुनकर बलराम को शंका होने लगा और वो चीन से नेपाल के रास्ते होते हुए सीधे बिहार के सीतामढ़ी जिला स्थित अपने चोरौत गाँव आ गया। बीते रविवार की देर शाम बलराम अपने घर पहुँचा। सोमवार को उसे परिजनों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से इलाज के दौरान उसे जाँच के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।

 

डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि संबंधित मरीज को जांच के लिए भेजा गया है। बता दे की चीन, जापान और सिंगापुर में गंभीर बीमारी का यह वायरस पाए जाने के बाद भारत सरकार ने भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी के तहत अलग-अलग देशों से आ रहे विमान यात्रियों की विशेषज्ञों द्वारा गहन थर्मल जांच का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी के रूप में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, अमृतसर, कोयंबटूर, गुवाहाटी, जयपुर, बागडोगरा, गया, त्रिवेंद्रम, त्रिची, वाराणसी और विजाग हवाई अड्डों के लिए अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया गया है। चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की थर्मल स्कैनर के जरिए जांच करने का निर्देश भी दिया है। तो वही नेपाल के रास्ते बॉडर पार कर आराम से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे करोना वायरस के बलराम जैसे कथित मरीजों पर सरकार का किसी तरह का ध्यान नही है। जो देश मे एक बड़े संक्रमण के दस्तक को खुला आमंत्रण देता दिखाई दे रहा है।

बलराम जो की चीन में रसोईया का काम किया करता था वह जब चाइना में फैले करोना वायरस का आतंक देखा तो वह सीधे भागकर अपने घर आ गया , जो कि बिहार में है , बलराम चीन से नेपाल के रास्ते पहुंच गया परंतु उससे अंदर से एक बात का डर सता रहा था की कहीं मुझे भी इस वायरस ने अपने आगोश में तो नहीं ले लिया इसी वजह से वह अपनी बिगड़ी तबीयत को दिखाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया, जहां डॉक्टरों ने उसके खून के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है, हालांकि डॉक्टरों का कहना है, कि बलराम के अंदर ऐसी कोई एक्टिविटी नजर नहीं आ रही है जो कि करोना वायरस से मैच करती हो परंतु यह व्यक्ति चाइना से आया है, इसी वजह से डॉक्टर भी अपनी तरफ से पूरी संतुष्ट होने के लिए जांच के लिए खून का सैंपल लैबोरेट्री भेज दिया है |

चलिए यह तो अच्छी बात होगी की बलराम को इस तरह के रोग का आक्रमण नहीं हो, परंतु इस तरह की लापरवाही जो कि बॉर्डर पर चल रही है, यह एक न एक दिन बिहार के लिए मुसीबत खड़ी करेगी, क्योंकि ऐसे देश से आने वाले लोगों की पहले ही जांच होनी चाहिए।

 

Other Important News