October 19, 2024

ख़बरे टीवी –  कन्हैया की जनसभा में मोदी और अमित शाह पर निशाना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार का जन गण मन कार्यक्रम के तहत संविधान बचाओ एनआरसी, एनपीआर और सी ए ए के विरोध में जनसभा

 

 कन्हैया की जनसभा में मोदी और अमित शाह पर निशाना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार का जन गण मन कार्यक्रम के तहत संविधान बचाओ एनआरसी, एनपीआर और सी ए ए के विरोध में जनसभा


आज बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज के मैदान में हजारों लोगों की भीड़ में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में जन गण मन यात्रा के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने सभा को संबोधित किया, मैं आपको बता दूं कि यह कार्यक्रम पिछले 30 जनवरी 20 20 से चंपारण के भितिहारवा से निकलकर राज्य के सभी जिलों में जाना आहूत की गई है, इसी क्रम में कई जगहों पर कन्हैया कुमार को विरोध का भी सामना करना पड़ा, कहीं काले झंडे दिखाए गए, तो कहीं पत्थरबाजी परंतु, इस जनसभा का अंतिम पड़ाव 29 फरवरी 20 20 को राजधानी पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के रूप में होना है|

वही पिछले दिनों पत्थरबाजी और विरोध के वजह से बिहारशरीफ को कन्हैया कुमार व आम सुरक्षा को देखते हुए पूरे जिले को अलर्ट पर रखा गया था और आम सभा के निकट पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई थी, जिसके कारण यहां पर कन्हैया कुमार के साथ किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना घटे , बिहारशरीफ के सोगरा के मैदान में कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार के लाए हुए कानून को गलत करार देते हुए भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को सीधे तौर पर ललकारते हुए कहा कि – अगर धर्म के आधार पर किसी की भी नागरिकता ली जाएगी तो ए अमित शाह हम भी तुमको बता देते हैं कि हम बिहार की धरती के हैं और कहीं महापुरुषों के नाम बताएं और कहा कि हम भी छठी के दूध याद दिला देंगे दोस्त यह बात याद रखना|


# पर्दाफाश करेंगे तुम्हारी साजिशों का, कहते हैं कि हम लोग नागरिकता देने के खिलाफ है हम लोग नागरिकता देने के खिलाफ नहीं है हम लोग धर्म के आधार पर यह देश का विभाजन करने का जो साजिश रच आ जा रहा है, धर्म के आधार पर लोगों की नागरिकता और उनका अधिकार छीनने की साजिश रची जा रही है, हम लोग उनके खिलाफ थे, है, और रहेंगे साथ ही पत्थर मारने वाले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पत्थर मारते हो जी – पत्थर मारते हो पत्थर को फूल समझकर खा लेंगे, डरना हमारे जहन में है ही नहीं।


# अब करीब – करीब देश के मुद्दे खत्म होते जा रहे हैं साथ ही विकास का ढोल भी मोदी जी का फूट गया है, तो नया मुद्दा लाएंगे ना बेरोजगारी हटाएंगे, कालाबाजारी का धन आएगा, किसान का फसल का कीमत दुगना होगा, यह सब सामान तो मोदी जी बेच कर आ गए अब नया दुकान हुआ है तो नया सामान चाहिए ना अमित शाह के मॉल में नया ऑफर चाहिए सेल – सेल – सेल- 50 पर्सेंट की छूट तो अमित शाह को यह आइडिया आया कि आसाम के साथ-साथ पूरे देश में एनआरसी की घोषणा की कर दी जाए तो दिल्ली भी जीत जाएंगे बिहार भी जीत जाएंगे और बंगाल भी जीत जाएंगे |

 

इन्हीं के साथ और भी कई मुद्दों से लोगों को रूबरू करवाया और आगामी 29 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में जो विशाल रैली होनी है उसे लेकर लोगों को आने का न्योता दिया|

 

Other Important News