September 20, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार भी अब मुंबई फ़िल्म सिटी की तरह बनता जा रहा है, राजधानी पटना से सटे बिहटा के ग्रामीण क्षेत्र आनंदपुर गांव में भाभी तेरा भैया दीवाना फिल्म का शूटिंग आज से शुरू

बिहटा में शुरू हुआ भोजपुरी फ़िल्म भाभी तेरा भैया दीवाना का शूटिंग ।

बिहार भी अब मुंबई फ़िल्म सिटी की तरह बनता जा रहा है वहीं राजधानी पटना से सटे बिहटा के ग्रामीण क्षेत्र आनंदपुर गांव में भाभी तेरा भैया दीवाना फिल्म का शूटिंग आज से शुरू हुआ जिसका शुभ मुहूर्त बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा एवं निर्देशक गिरीश शर्मा के साथ फ़िल्म के कलाकार संध्या,सिमी सिंह ने नारियल फोड़कर किया गया ।

इस फ़िल्म के निर्देशक गिरीश शर्मा है।वही इस फ़िल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार राकेश मिश्रा,संध्या सहित कई नामी कलाकार की भूमिका हैं वहीं निर्देशक गिरीश शर्मा ने बताया कि पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की फिल्म का शूटिंग पहली बार किया जा रहा है जो आकर काफी अच्छा लग रहा है साथ ही गांव के लोगो के साथ प्रशासन भी मदद कर रही है। वैसे इस फ़िल्म की शूटिंग अलग-अलग जगह पर हैं लेकिन बिहटा में इस फिल्म की शूटिंग10 दिनों तक चलेगा

उसके बाद मुंबई में शूटिंग किया जाएगा यह मूवी लव स्टोरी कॉमेडी से भरपूर है जो परिवार के साथ देख सकते है। वहीं गिरीश शर्मा ने बताया कि मेरे पुश्तैनी घर में यह शूटिंग चल रहा है आज मैं जो भी कुछ हूं अपने गांव आनंदपुर से ही जाना जाता हूं मेरे इस फिल्म में खलनायक का रोल है वहीं इस फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए दूरदराज से लोग भी पहुंचे है।

Other Important News