November 22, 2024

ख़बरे टी वी – नीतीश कुमार ने लगाई कार्यक्रम में झपकी ले रहे मंत्री को फटकार, मौका था राजगीर में होने वाले पहली बार तीन दिवसीय गुरु नानक देव जी के 550 वा प्रकाश पर्व का

नीतीश कुमार ने लगाई कार्यक्रम में झपकी ले रहे मंत्री को फटकार, मौका था राजगीर में होने वाले पहली बार तीन दिवसीय गुरु नानक देव जी के 550 वा प्रकाश पर्व का 

राजगीर में होने वाले पहली बार तीन दिवसीय गुरु नानक देव जी के 550 वा प्रकाश पर्व को लेकर अंतिम दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीतल कुंड स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धा सुमन कर मत्था टेका।


वही कार्यक्रम में सिख धर्म के पटना सिटी गुरुद्वारा से आए गुरु पंथ ने नीतीश के बिहार में किए गए कामों को लेकर काफी प्रभावित होते हुए कहे की नीतीश कुमार वैसे सरदार है,

जिन्हें हम लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं |

वही नीतीश कुमार अपने संबोधन में हर धर्मों की इज्जत और धर्म के दिए गए गुरु गोविंद सिंह के उपदेशों को चर्चित करते हुए कहा कि हम सभी एस ईश्वर की संतान हैं और हमें आपस में झगड़ना नहीं है चाहिए, वही भाषण के दौरान झपकी ले रहे हैं मंत्री  को फटकार लगा दी उन्होंने कहा कि मेरा भाषण अच्छा नहीं लग रहा है क्या जो झपकी ले रहे हैं ऐसा तो तभी होता है जब कोई बोल रहा हो और उसकी बातें अच्छी ना लगे।


वही गुरुद्वारे में कार्यक्रम के बाद सार्वजनिक चल रहे लंगर में उन्होंने सभी के साथ जाकर लंगर किया।