ख़बरे टीवी – आज अहले सुबह पुलिस की तत्परता से चोरी की एक बड़ी घटना को होने से पहले ही असफल किया गया
बेगूसराय में आज अहले सुबह पुलिस की तत्परता से चोरी की एक बड़ी घटना को होने से पहले ही असफल किया गया । मामला नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज की है। दरअसल आज तकरीबन 3:00 बजे सुबह में नगर थाने की पुलिस को मुंबई से एक कॉल आया जिसमें कहा गया की मीरगंज में ममता होटल के सामने एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम को काटा जा रहा है,
और चोरों के इस प्रयास के बाद मुंबई में सायरन बजी है। सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा तत्क्षण दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां से उन्होंने टूटे हुए कीपैड सहित एक चोर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शख्स अर्द्ध विक्षिप्त दिखाई देता है । फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर नगर थाने लाकर पूछताछ कर रही है ।
अब पुलिस छानबीन के बाद पता चल पाएगा कि घटना की पूरी सच्चाई क्या है । फिलहाल एक बड़ी बारदात को होने से पहले ही टाल दिया गया ।
कई बार ऐसे मामलों में चोर पकड़े जाने के बाद अपना आचरण इस तरह का कर लेते हैं जैसे कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है, क्योंकि कहा गया है की – एक सौ राजाओं का बुद्धि एक चोर के अंदर होता है| परंतु यहां पर हुई घटना मैं आखिर जांच के बाद क्या निकलता है यह देखने वाली बात होगी|