October 9, 2024

ख़बरे टी वी – जदयू के विधायक की अजीबोगरीब मांग, कहा कि बलात्कारी को तब तक जूते से मारना चाहिए जब तक कि उसकी मौत न हो जाय

जदयू के विधायक की अजीबोगरीब मांग
दरभंगा के हायाघाट विधानसभा से जदयू के विधायक अमरनाथ गामी ने बलात्कारियों को सरे आम जुतो से मारते हुए मार डालने की मांग की है, उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए,

कहा कि बलात्कारी को तब तक जूते से मारना चाहिए जब तक कि उसकी मौत न हो जाय ,

मतलब की जूते से मारकर सार्बजनिक मौत की वकालत की है, और उसका प्रसारण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करने की मांग की हैं।
कल ही दरभंगा में 5 वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटने से विधायक जी काफी गुस्से में है|

Other Important News