October 9, 2024

ख़बरे टी वी – एक वकील की हत्या का सनसनीखेज सी सी टी वी फुटेज सामनें आया है, जिसमें अपराधी नें गोली मारकर वकील को उनके घर के बाहर ही हत्या कर दी

 

झारखंड की राजधानी रांची में एक वकील की हत्या का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामनें आया है|

 

अपराधी नें गोली मारकर वकील को उनके घर के बाहर ही हत्या कर दी, गौरतलब है कि रांची के कांके डैम में बीते सोमवार की देर शाम सिविल कार्ट के वकील राम प्रवेश सिंह की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी| अपराधी ने रामप्रवेश सिंह को सटाकर आंख के नीचे गोली मारी थी, जो पीछे से निकल गई थी|

 

परिजन आनन-फानन में उन्‍हें रिम्‍स लेकर पहुंचे थे, लेकिन रास्‍ते में ही उनकी मौत हो गई थी| आज रामप्रवेश सिंह की हत्‍या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अपराधी आराम से आता है और मृतक को सटाकर आंख के पास गोली मारकर फरार हो जाता है|

मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है| पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को हिरासत में पूछताछ कर रही है| हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों नें काम बंद कर जमकर प्रदर्शन किया.

Other Important News