November 7, 2024

ख़बरे टी वी – नए साल के जश्न के दौरान खपने वाली थी 242 कार्टून विदेशी शराब और 7 लाख 90 हजार रुपया नकद,मिनी ट्रक सहित कई लग्जरी वाहन जब्त,फलो के पेटियों में छिपाकर लायी गयी थी विदेशी शराब

नए साल के जश्न के दौरान खपने वाली थी 242 कार्टून विदेशी शराब और 7 लाख 90 हजार रुपया नकद,मिनी ट्रक सहित कई लग्जरी वाहन जब्त,फलो के पेटियों में छिपाकर लायी गयी थी विदेशी शराब।


गया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ले में छापेमारी कर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है।गया सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमें asp सागर कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी सहित टेक्निकल ब्रांच के कई पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की।

जिसमे गौतम कुमार उर्फ बबलू सहित 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से 7लाख 90 हजार रुपया ,6 वाहन को बरामद किया गया।गिरफ्तार शराब माफिया गया,औरंगाबाद,नवादा और जहानाबाद जिलों में शराब को बेचता था।

Other Important News