November 6, 2024

ख़बरे टीवी – प्याज की दशा पर दिशा दिखाने के लिए प्याज की माला पहन कर आए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधायक जी

 

बिहार में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर अब सियासत तेज हो गई है| नेता अब इसके विरोध के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर बिहार विधानसभा पहुंच गए| उन्होंने कहा कि प्याज की माला पहनकर आए हैं तब ना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखेंगे|
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्व मंत्री और राजद विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर पहुंचे और उन्होंने प्याज की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा, ‘प्याज आज सभी के खाने की थाली से गायब हो गया है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री कृषि रोडमैप को लेकर बड़े-बड़े भाषण देते हैं, परंतु प्याज की कीमतें बढ़ गईं| जबकि कृषि रोड मैप के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए|’


विधायक शिवचंद्र राम कहा, ‘(प्याज की) माला पहनकर विधानसभा जाएंगे तभी ना मुख्यमंत्री जी देखेंगे और हम बताएंगे कि किस तरह प्याज की बढ़ी कीमत से आमजन को परेशानी हो रही है?’ उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है|

Other Important News