BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सन्दर्भ में नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सन्दर्भ में नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: नालन्दा इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज थानान्तर्गत कोचरा कुशवाहा भवन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सन्दर्भ में नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अमिताभ चौधरी व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अमित गौरव तथा हिलसा तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे अजीत कुमार सिंह व एसडीजेएम सह सचिव शोभना स्वेतांकी के संयुक्त निर्देशन में पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार व हिलसा विधिक सेवा क्लिनिक में एवं खुदागंज थाना में प्रतिनियुक्त पीएलवी आलोक कुमार की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका टॉपिक्स गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन नालसा योजना 2015 विषय पर अधिवक्ता अनिल कुमार ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि गरीबी को कम करने के कई सकारात्मक सामाजिक प्रभाव है / सरकार समाज में वंचित लोगों की मदद के लिए गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है / ऐसे अवसरों को प्रस्तुत करने वाले विशेष उद्योगों पर ध्यान केन्द्रित करके गरीबों के लिए बढ़ती प्रक्रिया में भाग लेने के अवसरो को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं/
दूसरा गरीबी को कम करने के उद्देश्य से और सामाजिक क्षेत्र में उन कार्यक्रमों को मजबूत और पुनर्गठित किया गया है /
किसी राष्ट्र में गरीबी को समाप्त करने के लिए किये गये आर्थिक और मानवीय कार्यो के समूह को गरीबी उन्मूलन कहा जाता है /
भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों और परिवार को भोजन , वित्तीय सहायता और बुनियादी आवश्यकताओं तक उचित पहुंच प्रदान करके देश में गरीबी की दर को कम किया जा सकता है /
गरीबी को कम करने और वंचित परिवारों को जीवन की जरूरतों के साथ आपूर्त्ति करने के लक्ष्य के साथ भारत सरकार द्वारा कई पहल और कार्यक्रम बनाए गये हैं /
पीएलवी आलोक कुमार ने कहा कि भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ यह योजना हर पाँच वर्ष के लिए केन्द्र सरकार द्वारा देश के लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए शुरू की गयी है / पंचवर्षीय योजनाएँ केन्द्रीकृत और एकीकृत राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम है /
वर्ष 2014 में निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्त्व की सरकार ने इस योजना को नया नाम नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया /
भारत सरकार ने गरीबी उन्मूलन के अनेको कार्यक्रम शुरू किये है/ जिसमें एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम , जवाहर रोजगार योजना , ग्रामीण आवास योजना, कामकेबदले अनाज कार्यक्रम , राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना , सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना , महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, आजीविका योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना , प्रधानमंत्री जनधन योजना , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम , ग्रामस्वराज अभियान, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना , सांसद आदर्श ग्राम योजना , गरीबी उन्मूलन पर नीति आयोग , राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम , पीएम विश्वकर्मा योजना , पीएम स्वनिधि योजना , गरीब कल्याण रोजगार अभियान , पीएम किसान सम्मान निधि योजना , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मातृत्व लाभ योजना , विधवा पेंशन योजना , दिव्यांग पेंशन योजना , मुख्यमंत्री उद्यमी योजना , अल्प संख्यकों के लिए प्रीमैट्रिक छात्र वृत्ति योजना , सुभद्रा योजना , कन्या विवाह योजना , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , आयुष्मान भारत योजना , प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना , अटलपेंशन योजना , अन्त्योदय अन्न योजना , प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , मध्यान भोजन योजना , राष्ट्रीय छात्रवृति योजना , समेकित बाल विकास योजना ,इत्यादि कई ऐसी योजनाएँ हैं जो सरकार द्वारा संचालित किये जा रहें हैं/ जिससे लोग जागरूक होकर इसका लाभ ले रहें हैं , इस मौके पर गीता देवी, पुनम कुमारी , मुस्कान कुमारी , दौलती देवी, सोनी कुमारी , रुबी देवी, आशा देवी , खुशबू देवी , सूर्यमणी देवी, पुष्पा कुमारी, अर्चना देवी, राजमुनी देवी, निशु कुमारी , सुनिता देवी , कामनी देवी इत्यादि मौजूद थे।