ख़बरे टी वी – जिस उम्मीद और भरोसा के साथ अकलियत की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं अंतिम सांस तक जिस की खिदमत करूंगा…..
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आज बिहार शरीफ पहुंचे जहां सबसे पहले मोरा तालाब में जदयू महासचिव इंजीनियर अली अहमद, प्रवक्ता रोहित सिन्हा, जदयू नेता महमूद बखो मेराजुद्दीन, अजय पासवान, शब्बीर खान आदि लोगों ने भव्य स्वागत किया उसके बाद माननीय मंत्री महोदय ने हजरत मखदूम शेख शरफुद्दीन अहमद यही या मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के मजार शरीफ बड़ी दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई
और बिहार में अमन चैन की दुआ मांगी उसके बाद लहरी मोहल्ला स्थित बीबी सोगरा वक्फ स्टेट के द्वारा सोगरा अस्पताल का उद्घाटन किया उसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अकलियत के माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरुष जनाब नीतीश कुमार जी द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाए जा रहे हैं,
माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस उम्मीद और भरोसा के साथ अकलियत की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं अंतिम सांस तक जिस की खिदमत करूंगा इस मौके पर हजरत मौलाना शमीम मोनामी हजरत सैफुद्दीन फिरदौसी अपर समाहर्ता नौशाद अहमद आदि मौजूद थे जिसमें जिला अधिकारी महोदय के अध्यक्ष होने के बाद भी किसी वजह से उपस्थित नहीं होने पर भी लोगों ने मंत्री जी को अवगत कराया और उसके बाद सर्कस मैदान गढ पर सोगरा अस्पताल और मल्टीकंपलेक्स भवन का शिलान्यास की आधारशिला रखी गई जिस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खान भी मौजूद थे