December 9, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मो जमा खान पहुंचे मखदूम साहब के दरबार, जहां उन्होंने की चादर पोशी…

 

Khabre Tv – 9334598481- सत्यम की रिपोर्ट- माननीय मंत्री बिहार सरकार मो.जमा खान का बिहार शरीफ में कई कार्यक्रमों को लेकर आगमन हुआ इसी क्रम में इन्होंने सबसे पहले बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहब के दरबार पहुंचे जहां इन्होंने पहले माथा टेका और बाद में चादर पोशी की और अपने और राज्य वासियों के लिए दुआएं मांगी इनके साथ जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी के साथ नेता गन मौजूद थे।

Other Important News