October 18, 2024

#nalanda: अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरुकता दिवस मनाया, संरक्षा ही सर्वोपरि… जानिए

 

 

 

अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरुकता दिवस मनाया, संरक्षा ही सर्वोपरि: स्टेशन मास्टर

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : हरनौत (नालंदा) ठहरिये, देखिये, फिर बढ़िए … इन्हीं नारो के साथ रेलकर्मियों ने बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड के हरनौत स्टेशन पर अतंरराष्ट्रीय लेवल-क्रासिंग जागरूकता अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व स्टेशन टीआई हर्षवर्धन सिंह ने किया। वहीं स्टेशन मास्टर मनोज कुमार व गेटमैन श्याम कुमार ने गेट नंबर 10 (नियामतपुर रेलवे गुमटी)के समीप लोगों को रेलवे फाटक क्रास करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताया। इस दौरान लोगों के बीच बचाव व सावधानियों से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाशित हैंडबिल का वितरण किया। स्टेशन मास्टर ने कहा कि संरक्षा ही सर्वोपरि है। इसके साथ लोगों को बताया कि थोड़ा समय बचाने के लिए अपने को दुर्घटना की ओर न ले जाए। पैदल या गाड़ी से रेलवे लाईन को कहीं पार न करें। जहां अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग हो वहीं से पार करे। अन्य जगहों से लाईन पार करना अवैध है। इस दौरान यह भी बताया गया कि बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग या फाटक पार करते वक्त जरूर ध्यान दें। रेल फाटक के पार करने से पहले रूके और दोनों ओर देखें की कोई ट्रेन या ट्राली तो नही आ रही है। इसके बाद ही आगे बढ़े। लाेगाें से अपील की गई की स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करे। वहीं गेटमैन चंटु कुमार ने 8-ए (बस्ती रेलवे गुमटी) पर भी लोगों को जागरूक किया। जहां गेटमैन ने कहा कान में हेड-फोन या मोबाइल-फोन से बात करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पर ना करें।

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

 

Other Important News