October 19, 2024

ख़बरे टी वी – आईएमए बिहार शरीफ के द्वारा 18 वॉ जिला स्तरीय चिकित्सा सम्मेलन स्थानीय आई एम ए भवन में आयोजित,…….. जानिए पूरी खबर


ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट-  आईएमए बिहार शरीफ के द्वारा 18 वॉ जिला स्तरीय चिकित्सा सम्मेलन स्थानीय आई एम ए भवन में आयोजित किया गया ।

इस सम्मेलन,मिलन 2022 के मुख्य अतिथि डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष, आई एम ए हेडक्वार्टर ने डॉक्टरों से आह्वान किया ” चलें गांव की ओर” एवं सभी चिकित्सक एक- एक गांव को गोद लें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ पी के चौधरी प्राचार्य, विम्स,पावापुरी एवं डॉ दयाशंकर सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, आईएमए बिहार, ने इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।

डॉ श्याम श्याम नारायण प्रसाद प्रांतीय अध्यक्ष 2023-24 आई एम ए, बिहार ने आईएमए को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।इस सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर वक्ताओं द्वारा चिकित्सा जगत से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई ।इस एक दिवसीय चिकित्सा सम्मेलन 2022 का नारा था -EVERY LIFE MATTERS ।

सम्मेलन के विषय वस्तु को ध्यान में रखकर प्रख्यात वक्ताओं डॉक्टर स्नेहा कुमारी इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ, डॉक्टर आर के खंडेलवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर चंद्र मोहन कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ असीम सरफराज माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डॉक्टर पूनम दिक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सुधीर कुमार छाती रोग विशेषज्ञ एवं निशांत कुमार निश्चेतक ने व्याख्यान दिया।

कुछ विषयों जैसे बेसिक लाइफ सपोर्ट, जन्मपूर्व जांच एवं निदान, बच्चों में खून की कमी, बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों की समस्या, उचित एंटीबायोटिक का चुनाव ने सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रश्न मंच भी काफी उपयोगी रहा। इस कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी,आईएमए अध्यक्ष डॉ जवाहरलाल, स्वागत समिति की अध्यक्षा डॉ ममता रानी ने आगत अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया ।डॉ अजय कुमार, पैथोलॉजिस्ट, मनोज कुमार निश्चेतक, ओमप्रकाश संयोजक सचिव, डॉ सुनीति सिन्हा डॉ रंजना एवं डॉ अजय कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। मंच संचालन डॉ रंजना ने किया।

सम्मेलन में नालंदा एवं आसपास के जिलों के लगभग 300 चिकित्सकों ने भाग लिया ।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार सिन्हा शिशु रोग विशेषज्ञ ने किया।

Other Important News