September 16, 2024

ख़बरे टी वी – जिले के राजगीर में इलेक्ट्रो होमियोपैथिक एजुकेशनल सइंस्टीफिक प्रोग्राम का आयोजन…..

ख़बरे टी वी – 9334598481 –  शुभम की रिपोर्ट  – इलेक्ट्रो होमियोपैथिक एजुकेशनल सइंस्टीफिक प्रोग्राम का आयोजन ज्ञान की पवित्र भूमि नालन्दा(बिहार) जिले के राजगीर में सम्राट अशोक कुशवाहा धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक वैज्ञानिक चिकित्सक डॉ०अर्जुन सिंह ने उस विज्ञान के औषधीयों के सम्बंध में बताया कि ये औषधिया केवल वनस्पतियों से एक विशेष विधि के इन्वेंशन द्वारा बनाई जाती है जो कैंसर ,कुष्ठ, साइटिका, वायरल रोग, गठिया,, लकवा, मिर्गी, एवं हर प्रकार के कठिन, एवम असहाय रोगों में कारगर सावित हो रही है,

यह औषधि बहुत ही सस्ती एवम हानिरहित है, इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ० पी०के० सिन्हा राजगीर द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति रीना यादव जी गया।कार्यक्रम में अतिथी के रूप मे प्रदेश सचिव मीरा कुमारी जनता दल यू नालन्दा के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव के द्वारा दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्दघाटन किया। इस अवसर पर रीना देवी ने कहा कि इलेक्टो होमियोपैथि का भविष्य आनें वाले समय में महत्वपूर्ण है।प्रशिक्षण रत छात्रों को शुभकामनाएं दी ।डा धरती के भगवान है ।

कार्यक्रम में आयें अतिथियों का स्वागत गान से किया गया इस अवसर पर डॉ० नीतू कुमारी, तबला वादक सम्भु प्रसाद द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉ०विनय कुमार , डॉ० वरुण कुमार सिंह ,डॉ रविशंकर प्रसाद, डॉ० चन्द्रकेत (गोरखपुर), डॉ० निरंजन जी (बोधगया), डॉ० रोहित कुमार(गया),जदयू नेता बब्लू कुमार आदि ने भाग लिया।