October 18, 2024

ख़बरे टी वी – अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए लोक गायक भैया जीत….जाने क्यों

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए लोक गायक भैया जीत……..


ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नगर परिषद राजगीर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर नगर पालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के निर्देश के आलोक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नागरिक भागीदारी सिटीजन इंगेजमेंट के तहत लोक गायक भैया अजीत का चयन नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने किया है।

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए भैया अजीत के द्वारा लोगों को जागरूक करेंगे स्वच्छता को लेकर होने वाले वार्ड स्तरीय बैठक तथा आधिकारिक मासिक बैठक में भी शामिल होंगे इसके लिए अन्य शहरों में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभों को भी बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो और लोग अपने शहर को अपने घर की तरह साफ सुथरा रखें,

बताते चलें कि भैया अजीत बिहार सरकार द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोहिया स्वच्छता अभियान, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत मिशन आदि अभियान में अपनी गायकी के माध्यम से जन चेतना का कार्य किया है भैया जी द्वारा स्वरचित स्वच्छता गीत को पूरे बिहार के जिलों एवं सभी विद्यालयों में यूनिसेफ एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार द्वारा लागू किया गया है ।

भैया अजीत यूनिसेफ वाटर एंड इंटरनेशनल ग्लोबल सैनिटेशन फंड जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा बिहार झारखंड में चलाए गए जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई है ।

इनके कार्य को देखते हुए नगर परिषद राजगीर के अंतर्गत आनेवाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के ऐतिहासिक धरोहरों जैसे विश्व शांति स्तूप, रोपवे, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय, आयुध कारखाना नालंदा, रेलवे स्टेशन , जरासंध अखाड़ा, नेचर सफारी, वेनूवन, सीआरपीएफ कैंप, ब्रह्मकुंड, वीरायतन, पांडू पोखर,

अंतर्राष्ट्रीय समागम केंद्र, मखदूम कुंड, जैसे कई महत्वपूर्ण, स्थलों को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेवारी एवं लोगों के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है बताते चलें कि भैया अजीत ने जिले व राज्य के कई ऐतिहासिक महोत्सव जैसे राजगीर महोत्सव ,वैशाली महोत्सव ,कुंडलपुर महोत्सव, अंतरराष्ट्रीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला महोत्सव, में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है ।

साथ ही सोनपुर मेला 2017 में 1 माह तक ऐतिहासिक सांस्कृतिक मंच का सफल संयोजन करने का गौरव प्राप्त है उनके मनोनयन को लेकर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक व जागरूकता अभियान के निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार,बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार पासवान, जागरूकता अभियान के समन्वयक रमेश कुमार पान, टोटो संघ के अध्यक्ष व समाजवादी नेता उमराव प्रसाद निर्मल, सुप्रसिद्ध कवि कुमार ऋतुराज, कवि सह पत्रकार दीपक कुमार, वार्ड पार्षद श्रवण यादव, बिरजू राजवंशी, प्रियरंजन मोदी ,

पूर्व रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा, नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर के अध्यक्ष गोपाल भदानी,डॉ भीमराव अंबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष गणेश गौतम, कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीश रंजन, चंद्र उदय कुमार उर्फ मुन्ना जी, पृथ्वीराज आदि दर्जनों लोगों ने भैया अजीत को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर बधाई दी है।

Other Important News