December 9, 2024

ख़बरे टी वी – मैं जीवित रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे शरीर का एक एक खून का बूँद का कतरा एक – एक हिंदुस्तान को जीवित रखेगा, बिहार शरीफ में याद किए गए इंदिरा जी मौका था…..

 


Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – आज रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में देश के दो महान विभूतियों पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आइरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की पुण्यतिथि एवं भारतरत्न लौह पुरुष स्वर्गीय बल्लभ भाई पटेलजी की जयन्ती मनाई गई.

 

 

सर्वप्रथम दोनों के तैल चित्र परमाल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, उसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया . विचार गोष्ठी के दौरान दोनों की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संयोग से हमारी पार्टी के दो महामानवों का जयन्ती एवं पुण्यतिथि है,

जिन्हें पूरा देश लौह पुरुष एवं लौह महिला के नाम से जानते हैं, पटेल साहब ने देश की आज़ादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सन 1928 भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उस समय की प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में एकाएक 30% की वृद्धि कर दी थी ।

सरदार पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया था एवं उस समय एक सत्याग्रह जिसका नाम बारडोली सत्याग्रह था जिसका नेतृत्व पटेल साहब ने किया था वे झुके नहीं और अंत में उस समय की सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा था आज़ादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का दायित्व सम्भालने के बाद उन्होंने अपनी सुझ बुझ और कर्मठता से देश के 562 देसी रियासतों को जिसका क्षेत्रफल भारत का 40% था उसे एक कर भारत की मुख्य धारा में जोड़ने का काम समझा बुझाकर किए थे ।

सिर्फ तीन रियासतों जम्मू एवं कश्मीर ,जूनागढ़ और हैदराबाद स्टेट को छोड़कर सभी ने इनकी बात मानी अंत में इन तीनों पर भी बल प्रयोग कर उसे भी अपनी ताकत का लोहा मनवा कर आजाद भारत का हिस्सा बनवाए थे, ऐसे कई उदाहरण हैं। जिन्हें शब्दों में बयान नही किया जा सकता सकता है। लेकिन होनी को कुछ और ही मंज़ूर था उन्हें सन 1950 में ही काल ने हमलोगों के बीच से छीन लिया ।

आज कुछ दिन अगर और पटेल साहब हमलोगों के बीच रहते तो देश की दशा कुछ और होती आज जो हमारे किसान अन्नदाता दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। नौजवान भटक रहे हैं, यह देखने को नही मिलता पटेल साहब किसानों और नौजवानों के सच्चे हितैषी थे। ठीक इन्हीं की तरह लौह महिला स्व इंदिरा जी ने भी अपने कार्यकाल में बहुत ही साहसिक कार्य किए जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है।

तीन बार देश की प्रधानमंत्री बनीं 1977 में जब कांग्रेस पूरी तरह से टूट चुकी थी सत्ता से बेदख़ल हो गयी थी। फिर भी इन्दिरा जी ने हिम्मत नहीं हारीं और अकेले अपने दम पर 1980 में फिर से सत्ता में वापस आयीं उन्होंने देश की महिलाओं के लिए कई कार्य किए इसी का नतीजा था।

इसी बिहार की धरती से महिलाओं ने आवाज़ उठाया था की आधी रोटी खाएँगें लेकिन फिर से इन्दिरा गाँधी को ही लाएँगें और उसी नारा का फलादेश 1980 के चुनाव में देखने को मिला की इन्दिरा जी फिर से प्रधानमंत्री बनीं उनके अदम्य साहसी कार्यों में अमृतसर का आपरेसन ब्लू स्टार भी काफी साहसी कार्य रहा जिसमें खलिस्तान उग्रवादियों को समाप्त कर देश को टूटने से बचाने का कार्य उन्होंने किया था ।

उस समय अगर वह निर्णय नहीं ले पातीं तो आज देश कई भागों में बँट चुका होता भले ही उस नेक कार्यों के चलते ही सन 1984 में प्रधानमंत्री रहते भर में उनकी हत्या हो गयी हो लेकिन उनके द्वारा दिया गया अंतिम भाषण आज भी भारतवासियों के ज़ेहन में घूमता है

मैं जीवित रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे शरीर का एक एक खून का बूँद का कतरा एक एक हिंदुस्तान को जीवित रखेगा……

 

अंत में अभी कांग्रेसियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने की बचन बद्धता दुहराई इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, नव प्रभात, प्रशांत , जमिल अशरफ जमाली, मो जेड इस्लाम , कोषाध्यक्ष तारा चंद मेहता, अजीत कुमार , सोसल मिडिया,  अध्यक्ष उदय कुशवाहा , महिला अध्यक्ष संजू पांडे , अल्पसंख्यक अध्यक्ष कैप्टन शाहिद, फ़रहत जविं , अफ़सा , युवा उपाध्यक्ष मो शहाम हुसैन, मो उशमान गनी , अधिवक्ता अताउद्दिन हाफ़िज़ महताब, राहुल राज , गुरुसहाय प्रसाद,  सोमदत्त पांडे के अलावे बहुत सारे कांग्रेसी मौजूद थे।

Other Important News