प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद सिंह के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्थाई कुलपति नियुक्ती…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद सिंह के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्थाई कुलपति नियुक्त किए जाने से जिले में हर्ष का माहौल है जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के द्वारा उन्हें बधाई देने तथा अभिनंदन करने का सिलसिला लगातार जारी है मंगलवार को डॉ शशी भूषण कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट इंग्लिश S. V.P कॉलेज भभुआ सह ब्रिलिएंट ग्रुप चेयरमैन के द्वारा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना जाकर कुलपति को बधाई दी ।
इस मौके पर डॉ शशि भूषण कुमार के द्वारा नवनियुक्त कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मदन प्रसाद सिंह पूर्व विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी डी.न कॉलेज मसौढ़ी एवं बलिराम प्रसाद सिंह P.M.S कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दोनों ने भी कुलपति उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त की भविष्य में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका की कामना की।
