डी एम नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना स्थल चेरो स्थित हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया गया…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना स्थल चेरो स्थित रजौली -बख्तियारपुर हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
विदित हो कि कल सुबह में इस स्थल पर सड़क दुर्घटना में मां बच्ची की मृत्यु हुई थी,तीन घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है ,जो खतरे से बाहर हैं ।
स्थलीय निरीक्षण के क्रम में हाईवे पर सड़क दुर्घटना कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन स्थलों पर रंबल स्टिक/ धीमी गति का साइनेज/ तकनीकी व्यवस्था /लाइटिंग लगाना सुनिश्चित करें ,ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता रोड कंस्ट्रक्शन, ट्रैफिक डीएसपी, डीआरएम,एमभीआइ आदि उपस्थित थे ।