October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नशे की आदत, मौत को दावत – गुटखा छोड़ो आंदोलन ने किया नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने ली शपथ…. जानिए पूरी खबर

 

नशे की आदत , मौत को दावत : डा. आशुतोष मानव..

गुटखा छोड़ो आंदोलन ने किया नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने ली शपथ….

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) नशा हर तरह के अपराध की जननी है . आजकल का युवा वर्ग पहले तो फ़ैशन के तौर पर नशीले पदार्थ का प्रयोग शुरू करता है लेकिन बाद में जाकर यह आदत बन जाती है . नशे की आदत मौत को दावत देकर बुलाने के बराबर है।

इसलिए ख़ासकर युवा वर्ग को नशे से बिल्कुल परहेज़ करना चाहिए . उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने गुटखा छोड़ो आंदोलन द्वारा आयोजित नशामुक्ति अभियान सह संकल्प सभा के दौरान कही .अनुमंडल मुख्यालय समेत एकंगरसराय, मीना बाज़ार आदि जगहों में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुटखा छोड़ो आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि गुटखा, खैनी, तम्बाकू के सेवन से हर साल लाखों नौजवान बेमौत मारे जा रहे हैं .

नशा बर्बादी का कारण है जिसका ख़ात्मा आपसी सहयोग के बल पर ही सम्भव है . डा. मानव ने छात्र युवाओं के साथ साथ आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे नशा विरोधी मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और समाज को नशामुक्त बनाने में अपनी सशक्त भूमिका अदा करें . इस अवसर पर शुकदेव एकेडमी एकंगर सराय में आयोजित संकल्प कार्यक्रम में नशे से होने वाली हानियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके ख़िलाफ़ अपने अपने घर से ही जंग शुरू कर देने की सलाह विद्यार्थियों को दी .

इसके पूर्व सभी आगत अतिथियों का स्वागत शुकदेव एकेडमी की एचएम निवेदिता कुमारी द्वारा मोमेंटो भेंट कर किया गया . इस अवसर पर एचएम निवेदिता कुमारी , सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, राज किशोर , शैलेश सिंह , राकेश कुमार रवि, कमलेश कुमार, इंदू कुमारी, वीणा चंद्र आर्य, रजत जयंती, शशि भूषण प्रसाद, राजनीति कुमार , मंजू सिन्हा, रुपम कुमारी, विक्रांत उपाध्याय, गुड्डू यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद उपस्थित थे .

 

Other Important News