जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सर्वप्रथम उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने को कहा।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत योजनाओं का कार्य पूरा करें।सभी विभागों को प्रोएक्टिव होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा।सभी पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का निदेश दिया।
उन्होंने पदाधिकारियों को कार्य से संबंधित किसी भी तरह की कठिनाई के लिए अविलंब उनसे संपर्क करने का निदेश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।