#nalanda: टैंकर के माध्यम से प्रभावित घरों तक पेयजल आपूर्ति नगर निगम/ नगर निकाय द्वारा की जा रही है…. जानिए
टैंकर के माध्यम से प्रभावित घरों तक पेयजल आपूर्ति नगर निगम/ नगर निकाय द्वारा की जा रही है….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजलापूर्ति की समस्या से निपटने हेतु श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा के निर्देशानुसार ग्रामपंचायत चेरोसरमेरा के ग्राम वृंदावन एवं हरनौत प्रखंड में सारथ पंचायत के नीमाकोल टोला में टैंकर के माध्यम से प्रभावित घरों तक पेयजल आपूर्ति नगर निगम/ नगर निकाय द्वारा की जा रही है ।
संभावित सुखाड़ की स्थिति से निपटने हेतु प्राथमिकता के आधार पर यथा चापाकल, नल जल, टैंकर , प्याऊ की व्यवस्था आदि के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है ।
पेयजल/ अगलगी एवं ऐसी किसी भी समस्या/ शिकायत निवारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 233168 /मोबाइल संख्या 8789858336 (24 X 7) क्रियाशील है ।
पीएचईडी द्वारा पेयजल समस्या /शिकायत निवारण हेतु प्रमंडल बिहार शरीफ दूरभाष संख्या 06112- 230071 एवं हिलसा दूरभाष संख्या 06111 -291501 नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है ।
नगर निगम, नालंदा नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 232271 पर किसी प्रकार की पेयजल समस्या/ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नगर निगम/ नगर निकाय क्षेत्रों में जिन चिन्हित स्थलों पर चापाकल / नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
जिलेभर में टैंकर के माध्यम से पेयजलापूर्ति प्रभावित चिन्हित निम्न वार्डों में की जा रही है :-
नगर निगम बिहार शरीफ क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन वार्ड नंबर 50 /सर्वोदय दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 47/ सिपाह दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 49 /भवई वार्ड 41 /कोनासराय वार्ड 41/ टिकुली पर वार्ड 10 /इमादपुर वार्ड 11/ पकरसलपुर वार्ड 49 /सिपाह वार्ड 49/ बड़ी दरगाह नया टोला वार्ड 45/ मीरगंज वार्ड 46 /कर्पूरी छात्रावास वार्ड 49 /मंसूर नगर वार्ड 19 में
नगर परिषद राजगीर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 3 बेलौआ/ वार्ड पांच लहुआर /वार्ड 6 ओएससन गेट संख्या एक/ वार्ड 9 सबलपुर /वार्ड 11 उदयपुर /वार्ड 17 कोनारक नगर/ वार्ड 18 वादी नगर बद्रीपुर /वार्ड 26 गुलजारबाग /वार्ड 30 मगदूम कुंड /वार्ड 31 ठाकुर स्थान ।
नगर परिषद इस्लामपुर अंतर्गत वार्ड 21 खगड़ी मैरेज हॉल के पास /वार्ड 12 के बी चौक चौराहा /वार्ड 16 तालाब पर ।
नगर पंचायत चंडी अंतर्गत वार्ड एक जैतीपुर ।
नगर पंचायत रहुई अंतर्गत वार्ड तीन मंदिरपुर NH78 /वार्ड 3 बजरंगबली मोड बाजार /वार्ड 7 शिवानी मेडिकल हॉल / वार्ड 6 पेट्रोल पंप /वार्ड 9 रहुई ब्लॉक के पास /वार्ड 10 बजरंगबली मोड गैदी ।
नगर पंचायत एकंगरसराय अंतर्गत वार्ड नंबर 1 महादलित टोला ।
नगर पंचायत परवलपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 10 पटेल टोला ।
नगर पंचायत नालंदा अंतर्गत वार्ड नंबर 2 मेहंदी नगर /वार्ड नंबर 9 इंदिरा नगर ।
नगर पंचायत सरमेरा अंतर्गत वार्ड 5 / वार्डनंबर 7 हाई स्कूल के पास ।
नगर पंचायत हरनौत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 बस्ती/ वार्ड नंबर 17 नियामतपुर के पास ।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिलेभर में नगर निगम /नगर निकाय द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कुल 43 टैंकर के माध्यम से निर्वाध रूप से जलापूर्ति की जा रही है ।
नालंदा जिला अंतर्गत 131 स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, एवं 63 स्थलों पर वॉटर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बिहार शरीफ में उपलब्ध टैंकर की संख्या 17 , लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल हिलसा में उपलब्ध टैंकर की संख्या 10 ,नालंदा जिला में कुल 90 टैंकर उपलब्ध है ।