#nalanda: डीएम ने भीषण गर्मी के दिनों में जिलेभर में पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित विभाग के साथ…जानिए
डीएम ने भीषण गर्मी के दिनों में जिलेभर में पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित विभाग के साथ…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दिनांक 19 मार्च 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में भीषण गर्मी के दिनों में जिलेभर में पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना अंतर्गत क्रियाशील /अक्रियाशील पेयजल स्थिति का 10 दिनों में प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे ।
कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना अंतर्गत क्रियाशील /अक्रियाशील पेयजल स्थिति का 10 दिनों में प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही प्रति पंचायत 5 चापाकल मरम्मती की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
नगर निगम/ नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर नल जल समस्या का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जिन क्षेत्रों में पहले पानी की समस्या हुई हो, जांच करते हुए चिन्हित स्थलों पर पानी टैंकर की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल संकट की समस्या से निपटने हेतु संबंधित विभाग के माध्यम से धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।
पेयजल संकट के निष्पादन हेतु आपातकालीन दूरभाष संख्या 8789858336/ 06112233168 है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम / कार्यपालक अभियंता पीएचईडी /जिला पंचायती राज पदाधिकारी/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी /सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।